सड़क पर फायरिंग करने का वीडियो वायरल : पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार
UPT | सड़क पर पिस्टल से फायरिंग करता युवक

Sep 30, 2024 19:47

इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति की पहचान कर ली है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है...

Sep 30, 2024 19:47

Short Highlights
  • युवक का सड़क पर पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो वायरल
  • पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • भतीजे के जन्म की खुशी में की थी फायरिंग
Mahrajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पिस्टल से फायरिंग करता नजर आ रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति की पहचान कर ली है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

भतीजे के जन्म की खुशी में की थी फायरिंग
दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे युवक का नाम मनीष कुमार है, जो मुङीला बाजार का निवासी है और थाना पनियरा क्षेत्र में रहता है। जानकारी के अनुसार, मनीष कुमार ने अपने छोटे भाई के बेटे के जन्म की खुशी में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी दुकान के सामने फायरिंग की थी। घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।



आरोपी गिरफ्तार
वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने इस मामले में मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।  क्षेत्राधिकारी सदर, आभा सिंह ने पुष्टि की कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह के अवैध कार्यों से दूर रहें और कानून का पालन करें।

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री का मिर्जापुर में जोरदार स्वागत : कार्यक्रम में बोले- सपा काल में किसानों को मिलती थी लाठी, अब मिल रही सुविधाएं

Also Read

नवरात्र में योगी ने जब फर्ज के आगे तोड़ी थी परंपरा

2 Oct 2024 08:34 PM

गोरखपुर लोक कल्याण के लिए गोरक्षपीठ ने कभी भी परंपरा की फिक्र नहीं की : नवरात्र में योगी ने जब फर्ज के आगे तोड़ी थी परंपरा

गोरक्षपीठ के लिए साल के दोनों (चैत्र एवं शारदीय) नवरात्र बेहद खास होते हैं। पहले दिन से ही वहां अनुष्ठान शुरू हो जाता है। पूजा और 10 दिन चलने वाले अनुष्ठान की सारी व्यवस्था मठ के पहली मंजिल पर स्थापित शक्तिपीठ पर ही होती है। और पढ़ें