Hardoi News :  सरकारी एवं गरीबों की भूमि को पुलिस बल के साथ कब्जामुक्त कराने के डीएम ने दिए निर्देश, जानें पूरा मामला

सरकारी एवं गरीबों की भूमि को पुलिस बल के साथ कब्जामुक्त कराने के डीएम ने दिए निर्देश, जानें पूरा मामला
UPT | तहसील दिवस में सुनवाई करते जिला अधिकारी।

Nov 04, 2024 20:28

हरदोई जिले में आज तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों.....

Nov 04, 2024 20:28

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज तहसील शाहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यो को प्राथमिकता पर गुणवत्ता तथा तय मानक के अनुरूप समय पर पूर्ण कराने के साथ भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सभी गरीब पात्र लोगों को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित अपने कार्यालय में बैठे और आने वाले फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का स्वयं सज्ञान लें तथा उसका तत्काल संभव न हो तो ससमय निस्तारण अवश्य करायें।
 
सरकारी एवं गरीबों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश 
सरकारी एवं गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायत के संबंध में डीएम ने सभी कानूनगों एवं लेखपालों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रों में अवैध भूमि कब्जों की जो शिकायतें मिली है उनका रोस्टर बनाकर पैमाइस करें और तहसीलदार की उपस्थित में अवैध कब्जा की गयी सभी सरकारी एवं गरीबों की पट्टे की भूमि पुलिस बल के सहयोग से कब्जा मुक्त करायें तथा भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजें। विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान तत्काल कराये तथा नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें। पेंशन से संबंधी आवेदन पर जिलाधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वृद्वावस्था, निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशनरों की पेंशन किसी कारण बंद या रूक गयी है उसकी ब्लाक स्तर पर जांच कराकर पात्र व गरीबों की पेंशन बहाल करायें साथ ही नये पेंशन के पात्र आवेदन पत्रों की जांच आख्या पत्र कर पेंशन स्वीकृत के लिए विभाग को प्रेषित करें।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज से सीधी फ्लाइट: अगले माह से अहमदाबाद, इंदौर, कोलकाता और देहरादून के लिए होगा संचालन
 
सामाजिक अपराधी तत्वों पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश 
जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमित भ्रमणशील रहें तथा दबंग, अपराधी, एवं आसामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें और अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराने में राजस्व प्रशासन का सहयोग करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आज सम्पूर्ण समाधान के अलावा सीएम डैश बोर्ड आदि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय अवश्य कर दें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम से कहा कि परिसर में स्थित जर्ज़र भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द करायें और तहसील के निर्माणाधीन भवन के निर्माण तेजी करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी दीक्षा जोशी, तहसीलदार व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी पीपी त्रिपाठी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Agra News : अगर आप सड़कों पर फर्राटा या बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, गाड़ी सीज के साथ साथ लगेगा जुर्माना
 

Also Read

अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- उपचुनाव सपा के अंत का संकेत

23 Nov 2024 11:58 AM

लखनऊ यूपी विधानसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- उपचुनाव सपा के अंत का संकेत

उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रूझानों में भाजपा का पलड़ा भारी  है। मतगणना के बीच यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। और पढ़ें