नागफनी थाना क्षेत्र में 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर जो 1980 मे हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था प्रशासन द्वारा मंदिर का दरवाजा खुलावाने के बाद अब मंदिर....
Moradabad News : मुरादाबाद में नागफनी थाना क्षेत्र में 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर जो 1980 मे हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था प्रशासन द्वारा मंदिर का दरवाजा खुलावाने के बाद अब मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है। श्रद्धालुओं के लिए आने वाली बसंत पंचमी तक इसको पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
मंदिर के अंदर बाहर लिखें गए भगवान के जयकारे
दरअसल, आपको बता दें कि मुरादाबाद के थाना नागफानी के झब्बू के नाले के पास बंद पड़े 100 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर के सेवा राम नाम के व्यक्ति ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा दरवाजे का ताला खुलवाकर जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम को मंदिर जीर्णोद्धार कार्य करवाने को कहा था जिसके बाद नगर निगम के द्वारा उसके जीर्णोद्धार का कार्य बहुत तेजी के करवाया जा रहा है। मंदिर को भगवा रंग में रंगा गया है, मंदिर के अंदर बाहर भगवान के जयकारे लिखें जा चुके हैं, मंदिर में खुदाई में मिली खंडित मूर्तियों को हटाकर नयी मूर्ति बनवाने के लिए बिजनौर जनपद के नगीना से मूर्तिकार को बुलवाया गया है। मंदिर की सीढिया बनवाने के बाद मंदिर के दोनों गेट बनवाए गए हैं। नगर निगम मुरादाबाद गोरी शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार करवा रहा है। मंदिर में जो भी आवश्यक कार्य होगा वह नगर निगम द्वारा पूर्ण किया जाएगा।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि 100 साल पुराने प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के जीर्णोधार कार्य तेजी पर है। अभी तक मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 65 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मंदिर का निरीक्षण किया जा रहा है। क्योंकि मंदिर का ढांचा बहुत पुराना हैं इसलिए निर्माण करने में कोई दिक्कत ना हो। आने वाली बसंत पंचमी तक प्राण प्रतिष्ठा कराकर मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। आने वाले दिनों में नगर के बाकी बदहाल पड़े मंदिरों को भी सही कराया जाएगा।
बिजनौर जिले के थाना रेहड़ इलाके के गांव अल्हैपुर मोहकम में शुक्रवार को 11 दिन से लापता 22 वर्षीय युवक का गन्ने के खेत में शव मिलने क्षेत्र में सनसनी फ़ैल... और पढ़ें