UP Latest News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष पर पंचतंत्र की कहानी का जिक्र करते हुए निशाना साधा। वहीं पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सियासी जंग बनता जा रहा है। माफिया अतीक अहमद, अशरफ और अतीक के बेटे असद व उसके साथी ग़ुलाम के एनकाउंटर मामले में सरकार की ओर से विधानसभा में रिपोर्ट पेश की गई, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : सीएम योगी ने विधानसभा में एक लाख के बॉन्ड का मांगा हिसाब, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Aug 01, 2024 18:59
Aug 01, 2024 18:59
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में विपक्ष पर पंचतंत्र की कहानी का जिक्र करते हुए निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा चुनाव में विपक्ष के इंडिया गठबंधन के वादों को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि हम लोग भी एक लाख के बॉन्ड का हिसाब मांगेंगे। उन्होंने एनडीए के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सब जनता-जनार्दन के बीच जाइए और उनसे पूछिए कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया, कौन खा गया और उसे खाने वाले लोग कौन हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि 2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
कौशल विकास मिशन में युवाओं की ट्रेनिंग के लिए 200 करोड़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान घोषणा की कि प्रदेश में शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों के लिए धनराशि आवंटित की गई है। सरकार ने रोजगार मिशन समिति के माध्यम से एक विशेष प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। युवाओं के कौशल विकास के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, रोजगार प्रशिक्षण के तहत 'प्रोजेक्ट प्रवीण' के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। 150 आईटीआई को टाटा कंसल्टेंसी के साथ मिलकर विश्व स्तरीय स्किल डेवलपमेंट सेंटर में तब्दील किया जा रहा है, जिसमें 23 नए प्रकार के कोर्स शामिल किए जाएंगे, जो ग्लोबल मार्केट और इंडस्ट्री की वर्तमान मांगों के अनुरूप होंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आठ पुलिस अफसरों के तबादले
गोमतीनगर में ताज होटल के पास अंडरपास पर जलभराव के दौरान अभद्रता मामले में स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को हटाए जाने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में फेरबदल किया गया है। इस प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी नाराजगी के बाद अफसरों पर गाज गिरी है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने बताया कि डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से हटा दिया गया है। इसके बाद इनकी जगह नए अफसरों की तैनाती की गई है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया, जिसमें हिंदू पक्ष की याचिकाओं को पोषणीय माना गया है। यह निर्णय न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की एकल पीठ द्वारा दिया गया, जिसने मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर आर्डर 7 रूल 11 की आपत्ति को खारिज कर दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने पर विवाद
पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सियासी जंग बनता जा रहा है। हरिशंकर तिवारी की जयंती के अवसर पर बुधवार को उनके पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए बन रहे चबूतरे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान प्रशासन और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस भी हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह निर्माण ग्राम पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति के किया जा रहा था, जिसके कारण प्रशासन ने इसे रोकने की कार्रवाई की। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की आलोचना की है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अतीक-अशरफ हत्याकांड की रिपोर्ट सदन में पेश
माफिया अतीक अहमद, अशरफ और अतीक के बेटे असद व उसके साथी ग़ुलाम के एनकाउंटर मामले में सरकार की ओर से विधानसभा में रिपोर्ट पेश की गई। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीन चिट दी गई है। कहा गया है कि पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई। अतीक, अशरफ की हत्या पूर्व नियोजित नहीं थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मेरठ में कांवड़ियों पर आसमान से बरस रहे फूल
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। डीएम और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्तों पर फूल बरसाए। मेरठ के ऐतिहासिक औघड़नाथ मंदिर, दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग, पल्लवपुरम, सिवाय टोल प्लाजा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देखकर कांवड़िए गदगद हो गए।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
मुख्तार की पत्नी आफसां अंसारी सहित 15 आरोपियों पर इनाम
आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने आजमगढ़, मऊ और बलिया के 15 फरार अपराधियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। ये अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे हैं, जिनमें हार्ट अटैक से मृतक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी शामिल हैं। डीआईजी ने मंडल के सभी पुलिस कप्तानों और टीमों को इन अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं, चूंकि ये सभी गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। इससे पूर्व डीआईजी वैभव कृष्ण ने बलिया जिले के नरही थाने में एडीजी पीयूष मोर्डिया के साथ छापेमारी कर कई पुलिस कर्मियों और दलालों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बलिया के पुलिस कप्तान और अधिकारियों को जिले की निगरानी को बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
दीवार से कूदकर घर में घुसा बाघ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिम कॉर्बेट पार्क के निकट कालागढ़ क्षेत्र में एक बाघ ने 22 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब पीड़िता, जिसका नाम टीना बताया जा रहा है, अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
हॉर्न बजाता रहा ट्रेन का चालक, फिर भी ट्रैक से नही हटी दो सहेली
31 जुलाई की देर शाम अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित दाऊद खान एवं न्यू दाऊद खान रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली-रांची राजधानी एक एक्सप्रेस के सामने दो छात्राएं एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़ी हो गई। बताया गया है कि इस दौरान ट्रेन का चालक लगातार उन्हें हटाने के लिए हॉर्न बजाता रहा, मगर वह दोनो ट्रैक से नहीं हटी। जिसके कारण ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन लगभग आधा घंटा खड़ी रही।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज में बेसमेंट में चल रही 6 लाइब्रेरी और 2 कोचिंग सेंटर सील
दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में सीवर का पानी भर जाने से तीन प्रतियोगियों की मौत की घटना के बाद देशभर में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यूपी में योगी सरकार ने नियमों की अनदेखी कर मानकों के विपरीत संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराबंकी जनपद में अवैध रूप से संचालित छह क्लीनिक व हॉस्पिटलों को सील कर दिया। तीन अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप मुख्य चिकिंत्सा अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने अभियान चलाकर जिले के नवीन सब्जी मंडी तिराहा स्थित चौहान नर्सिंग होम, रामनगर तहसील के जया पॉली क्लीनिक रानीबाजार, तिरुपति हॉस्पिटल महादेवा, दीपक वर्मा क्लीनिक रानीगंज, सूरतगंज के हेल्थ केयर मेडिकल क्लीनिक शिवा हॉस्पिटल पर छापेमारी की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
गोंडा रेलवे स्टेशन से 16 नाबालिग बरामद
गोंडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 16 नाबालिगों को बरामद किया गया है। इनमें 15 लड़कियां और एक लड़का शामिल थे। ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक प्राइवेट कंपनी और तीन महिलाओं के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
30 Oct 2024 06:32 PM
मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। दिवाली की रात में यानि 31 अक्टूबर को दिवाली पर सभी लाइनों पर मेट्रो की सेवा एक घंटे पहले खत्म होगी... और पढ़ें