Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।
उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर
Dec 11, 2024 06:00
Dec 11, 2024 06:00
नमो भारत (Namo Bharat) ट्रेन को गाजियाबाद (Ghaziabad) से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) तक चलाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजी है। स्थानीय स्तर पर गाजियाबाद से लेकर जेवर तक सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों ने बताया कि योजना की डीपीआर को जल्दी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। क्योंकि एनसीआरटीसी (NCRTC), केंद्र सरकार (Central Government) और अन्य एजेंसी के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
जल्द शुरू होगी 44 हजार होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया
प्रदेश में 44,000 होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस भर्ती की घोषणा के बाद संबंधित नियमावली को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है। नई नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी के बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस भर्ती को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 1.18 लाख स्वीकृत पद हैं, लेकिन इनमें से केवल 76,000 पदों पर ही कर्मी कार्यरत हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की गिनती AI से होगी
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है और इस बार योगी सरकार मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट करने की योजना बना रही है। अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सही आंकलन करने के लिए यूपी सरकार तकनीकी विधियों का सहारा लेगी, ताकि प्रत्येक श्रद्धालु का हेडकाउंट किया जा सके।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
सीयूईटी यूजी में बड़े बदलाव
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 में छात्रों को अधिक लचीलापन और बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने घोषणा की है कि अब छात्र अपनी 12वीं कक्षा में पढ़े गए विषयों के अलावा किसी भी विषय में CUET-UG देने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही परीक्षा अब केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने बताया कि CUET-UG 2025 से प्रमुख बदलाव लागू होंगे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
यूपी में पांच नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी
प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के लिए की सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में पांच नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अयोध्या, जौनपुर, कन्नौज, बिजनौर और महराजगंज में इन नए विद्यालयों की शुरुआत के साथ प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या अब 127 हो जाएगी। यह निर्णय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और व्यापक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड जाना होगा महंगा
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। नए साल से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर ग्रीन सेस लगाया जाएगा, जिससे यात्रा खर्च बढ़ जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जो नए साल 2025 से लागू होगा। राज्य में प्रवेश करने वाली प्राइवेट गाड़ियों पर एक नया ग्रीन सेस (पर्यावरण कर) लागू किया जाएगा। यह नया कर विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और अन्य बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर लागू होगा।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलेगा डेस्क-बेंच का तोहफा
यूपी के जनपद महराजगंज में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के दिन बहुरने वाले हैं। जल्द ही वे भी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों की तरह डेस्क एवं बेंच पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इसके लिए जिले के 787 प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए शासन से कुल 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जनपद के अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में बच्चे टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। कुछ समय पहले कुछ प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराए गए थे।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
26 Dec 2024 03:07 PM
उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण क... और पढ़ें