Rte up
नए सत्र के लिए अब तक 62,871 स्कूलों को मैप किया गया है, जिनमें से 62,829 स्कूलों ने पंजीकरण भी करा लिया है। प्रवेश के लिए कक्षा एक में 3 लाख 91 हजार 130 और प्री-प्राइमरी में 2 लाख 11 हजार 935 सीटें निर्धारित की गई हैं।और पढ़ें
पिछले दो वर्षों में प्रदेश सरकार ने बच्चों की शिक्षा के लिए 436 करोड़ रुपये की फीस प्रतिपूर्ति की है। इससे न केवल विद्यालयों को सहायता मिली है बल्कि यह सुनिश्चित किया गया है कि गरीब बच्चों को शिक्षा के अवसर मिलें और वे बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकें।और पढ़ें
योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी।और पढ़ें