Ghazipur News : नि:शुल्क आवासीय कर्मकांड का प्रशिक्षण शिविर 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित

नि:शुल्क आवासीय कर्मकांड का प्रशिक्षण शिविर 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित
UPT | निशुल्क यज्ञ कर्मकांड प्रशिक्षण

Oct 19, 2024 18:45

आम जनमानस में सद्भावना का विकास करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ गोंडा देहाती पर नि:शुल्क आवासीय कर्मकांड का प्रशिक्षण शिविर...

Oct 19, 2024 18:45

Ghazipur News : आम जनमानस में सद्भावना का विकास करने के लिए गायत्री शक्तिपीठ गोंडा देहाती पर नि:शुल्क आवासीय कर्मकांड का प्रशिक्षण शिविर 23 से 25 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है। कोई भी इच्छुक परिजन जो 18 वर्ष के ऊपर हैं, इस कर्मकांड प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।



गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 23 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे तक अपने निजी प्रयोग के समान- दो चद्दर, साबुन, तेल और निजी आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें : फूलपुर पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को दी बधाई, 23 अक्टूबर को होगा मुजतबा सिद्दीकी का नामांकन

प्रशिक्षण पूर्ण रूप से आवासीय है। जिसमें प्रशिक्षु के आवास और भोजन का प्रबंध पूर्णतया नि:शुल्क है। इस तीन दिवसीय कर्मकांड प्रशिक्षण के संबंध में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने में गायत्री और यज्ञ सर्व सुलभ माध्यम है। सद्बुद्धि की देवी गायत्री का जिस घर में प्रवेश होता है। उस घर से दुर्बुद्धि भाग जाती है एवं सद्बुद्धि का अनायास ही जन्म होता है।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह में 37 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, टूटेगा पिछले कुंभों का रिकार्ड

 सिंह ने कहा कि इस कर्मकांड प्रशिक्षण में जनपद समेत उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने से व्यक्ति आकर कर्मकांड का प्रशिक्षण ले सकता है। प्रशिक्षण में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है।

Also Read

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला नैक B++ ग्रेड, फिर से मूल्यांकन की आवाज उठी

19 Oct 2024 11:45 PM

वाराणसी Varanasi News : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को मिला नैक B++ ग्रेड, फिर से मूल्यांकन की आवाज उठी

काशी विद्यापीठ परिसर में 07 से 09 अक्टूबर तक नैक पीयर टीम ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद शनिवार को परिणाम जारी किया... और पढ़ें