Varanasi News : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन, पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा का मिलेगा लाभ

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन, पूर्वांचल के लोगों को चिकित्सा का मिलेगा लाभ
UPT | चिकित्सा विज्ञान संकाय के निदेशक एसएन संखवार जानकारी देते हुए।

Nov 30, 2024 18:20

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 2 दिसंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के नवीन लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।

Nov 30, 2024 18:20

Varanasi News : वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 02 दिसंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन चिकित्सा विज्ञान संस्थान के नवीन लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। जिसमें शहर एवं पूर्वांचल के लोग चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्राप्त करेंगे।



वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय के निदेशक एसएन संखवार ने बताया कि दो दिसंबर को 10 बजे सुबह दो दिवसीय मेले का उद्घाटन देवराज उर्स अकादमी ऑफ हाय एजुकेशन एंड रिसर्च के कुलपति प्रो. बी. वैगम्मा द्वारा किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें : राम मंदिर के पुजारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी : ड्रेस कोड और मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध, ट्रेनिंग के बाद मिली अनुष्ठान की जिम्मेदारी

 2 एवं 3 दिसंबर को स्वास्थ्य प्रदर्शनी
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के 64 वें वार्षिक दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 2 एवं 3 दिसंबर को स्वास्थ्य प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में आगंतुक एलोपैथिक चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा से संबंधित परामर्श और उपचार का लाभ उठा सकेंगे। मेले का संयोजन प्रोफेसर वी.एन. मिश्रा एवं उनकी टीम के दिशा-निर्देशन में किया जाएगा। मेले के अन्य आकर्षणः मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग जैसे रोगों का पूर्वानुमान और चिकित्सकीय परामर्श होंगे। दांत, आंख, बाल रोग, श्वसन रोग, वृक्क (किडनी), पंचकर्म, स्त्री रोग और मानसिक रोगों के लिए विशेष क्लीनिक कि सुविधा उपलब्ध होगी। निःशुल्क रक्त परीक्षण, हड्डी की जांच और रक्त समूह की जांच होगी। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : आईसीसी सेंटर का हो रहा अपग्रेडेशन, 1650 नए सीसीटीवी कैमरे और एआई कंपोनेंट की मदद से होगी निगरानी 

स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध
आयुर्वेदिक पद्धति और ऋतु आधारित जीवनशैली एवं खान-पान आदि के संदर्भ में विशेष जानकारी दी जाएगी। साथ ही बाल चिकित्सा और मानसिक परामर्श तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Also Read

नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

26 Dec 2024 07:17 PM

गाजीपुर अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष : नेहरू स्टेडियम में हुई खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नेहरू स्टेडियम में जूनियर बालिकाओं के लिए खो-खो और वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और पढ़ें