Mathura News : मामूली विवाद में महिलाओं पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, जान लेने का प्रयास, वीडियो वायरल

UPT | महिलाओं को कुचलता ट्रैक्टर।

Dec 19, 2024 19:31

कोतवाली वृंदावन अंतर्गत मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में दबंगों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दी जा रही है। बीती रात इलाके के दबंगों ने एक बार फिर...

Mathura News : कोतवाली वृंदावन अंतर्गत मथुरा गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में दबंगों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दी जा रही है। बीती रात इलाके के दबंगों ने एक बार फिर मामूली बात पर एक वृद्ध समेत एक युवती पर ट्रैक्टर चढ़ा कर जान लेने का प्रयास किया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने एक ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है तथा चालक की तलाश की जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि गौरा नगर कालोनी स्थित राधा गिरधारी मंदिर के निकट गत रात्रि को मामूली बात को लेकर इलाके में दबंगई का पर्याय बन गए। युवक द्वारा घर के बाहर बैठे एक परिवार को ट्रैक्टर से कुचल कर जान लेने की कोशिश की गई। 



पूरे परिवार को ट्रैक्टर की चपेट में लेना चाहा
पीड़ित के पुत्र विष्णु ने बताया कि देर रात बॉबी पुत्र अजमेरी निवासी गौरा नगर टैक्टर लेकर उसके घर के सामने से जा रहा था। उसी बीच उसने सड़क किनारे खड़ी उसकी बहन कीर्ति को टक्कर मारने की कोशिश की। जब उसके पिता अमृत ने बॉबी को रोका तो उसने अमृत के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद दबंग युवक ने पूरे परिवार को ट्रैक्टर की चपेट में लेना चाहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद
इस घटना के बाद दहशत में आए परिवार द्वारा इलाका पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित विष्णु की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि अजमेरी और उसके परिवार द्वारा इलाके में लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। कुछ समय पहले भी डीजे बजाने की मना करने पर अजमेरी और उसके परिवार ने पड़ोस के दो युवकों के सिर फोड़ दिए थे।

ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू
 

Also Read