Mathura News : अवैध खनन पर कार्रवाई से हड़कंप, मिट्टी ले जा रहे चार डंफर सीज किये गए... 

UPT | खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते एसडीएम।

Dec 19, 2024 13:26

प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद जनपद में अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है। परमिशन की आड़ में अवैध रूप से उपजाऊ जमीन को खनन माफिया बंजर बनने पर तुले हुए हैं। देर रात एसडीएम महावन द्वारा की गई कार्रवाई...

Mathura News : प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद जनपद में अवैध खनन का कारोबार खूब फल फूल रहा है। परमिशन की आड़ में अवैध रूप से उपजाऊ जमीन को खनन माफिया बंजर बनने पर तुले हुए हैं। देर रात एसडीएम महावन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मिट्टी से भरे चार डंपर और मशीन को पकड़ा गया है। जबकि खनन माफिया मौका देखकर फरार हो गए। यह कार्रवाई थाना राया क्षेत्र के गांव इटोली बंबा के समीप की गई।

कार्रवाई से खलबली 
काफी दिनों से मिट्टी खनन की शिकायत एसडीएम महावन को मिल रही थी। जनपद में निर्माणाधीन जयपुर बरेली हाईवे पर मिट्टी का कार्य चल रहा है। जिसके लिए पीएनसी कंपनी द्वारा परमिशन लेकर मिट्टी उठाई जा रही है। उसी की आड़ में खनन माफिया अपना अवैध कारोबार चला रहे हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि जिस जगह पीएनसी कंपनी का काम चल रहा है उसी के आसपास खेतों से अवैध रूप से मिट्टी उठाकर बाजार में बेच रहे हैं। एसडीएम महावन आदेश कुमार ने रात में ही इन खनन माफिया को दौड़ा दिया, जिससे खलबली मची हुई है।

Also Read