Mathura News : गृहमंत्री के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें क्या हैं नेताओं की मुख्य मांगें... 

UPT | कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता।

Dec 19, 2024 15:36

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसे लेकर मथुरा में विभन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने तूल दे दिया है। अपने-अपने तरीके से वे विरोध जता रहे हैं। इस मुद्दे पर मथुरा में...

Mathura News : गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसे लेकर मथुरा में विभन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने तूल दे दिया है। अपने-अपने तरीके से वे विरोध जता रहे हैं। इस मुद्दे पर मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री की  बर्खास्तगी की मांग उठाई। 

ये है पूरा मामला 
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया बयान निंदनीय और असंवेधानिक है। जिस संविधान की शपथ लेकर वह मंत्री बने और उसके निर्माता के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जो सार्वजनिक तौर पर कहने योग्य नहीं है। 

अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरीके से डॉक्टर बीआर अंबेडकर पर बयान दिया गया है, वह निंदनीय है। उन्हें पद से बर्खास्त किया जाये।

Also Read