Thakur Banke Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर में रिप्ड जीन्स, बरमूडा और मिनी स्कर्ट बैन, मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी 

UPT | लगाया गया पोस्टर

Dec 18, 2024 21:50

विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब भारतीय पारंपरिक परिधान पहनकर ही प्रवेश पा सकेंगे। मंदिर प्रबंधन द्वारा...

Mathura News : विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्त अब भारतीय पारंपरिक परिधान पहनकर ही प्रवेश पा सकेंगे। मंदिर प्रबंधन द्वारा इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। साथ ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैनर लगाकर श्रद्धालुओं को इस नियम से अवगत कराया जा रहा है।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन आते हैं हजारों की संख्या में भक्त
बताते चलें कि विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त देश-विदेश से अपने आराध्य के दर्शन के लिए आते हैं। जिसमें बहुत से महिला पुरुष भक्त ऐसे होते हैं जो भारतीय परंपरागत परिधानों को ना पहनकर पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित वस्त्र छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमूडा, नाइटी सूट, कटी-फटी जींस, चमड़े की बेल्ट, मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में आते हैं। जिस मंदिर की मर्यादा भंग होने के साथ-साथ अन्य धर्म प्रेमी भक्तों की भावनाएं भी आहत होती हैं।

मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी 
मंदिर की मर्यादा और देश-विदेश से आने वाले भक्तों की धार्मिक भावना एवं आस्था को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें किसी भी तरह की अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में न आने का आह्वान किया गया है। साथ ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैनर भी लगे गए हैं। इससे पहले वृंदावन के ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर, ठाकुर राधा दामोदर मंदिर एवं ठाकुर राधा रमन मंदिर प्रबंधन द्वारा इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी। मंदिर परिसर में जगह-जगह पोस्ट लगाई गई थी, लेकिन इस एडवाइजरी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। वहीं अब ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है।

Also Read