Agra News : कमला नगर पुलिस ने हाईटैक अंदाज में वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को दबोचा

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 19, 2024 23:47

सिटी जोन के थाना कमला नगर पुलिस ने गस्त के दौरान एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो हाईटेक तरीके से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था...

Agra News : सिटी जोन के थाना कमला नगर पुलिस ने गस्त के दौरान एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो हाईटेक तरीके से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने फिलहाल गैंग के चार सदस्यों को दबोचा है, और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।    सदस्यों के पास से कुछ कागजात भी बरामद
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना कमला नगर पुलिस बुधवार की रात को चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चार ऐसे बदमाश लग गए जो चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। इस गैंग का खुलासा करते हुए एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि यह गैंग हाईटेक तरीकों का उपयोग करते हुए अपराधों को अंजाम देता था। गैंग के सदस्य गूगल मैप की मदद से घरों को चिन्हित करते थे और उन पर फ्लैग लगाते थे। फिर रात के समय इन्हीं घरों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन सदस्यों के पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिनमें जेल में बंद शातिर लुटेरे और चोरों के नाम लिखे हुए थे। 
ये भी पढ़ें : महाकुंभ में स्वच्छता पर विशेष ध्यान : 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी वेक्टर कंट्रोल यूनिट, श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल
  यूपी समेत अलग-अलग प्रदेशों में लूट एसीपी हेमंत ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला है कि ये लोग जेल से छूटने के बाद इन लुटेरों और चोरों से संपर्क करने की योजना बना रहे थे। गैंग की योजना यूपी समेत अलग-अलग प्रदेशों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की थी। पुलिस ने हाईटेक तकनीकी का उपयोग करते हुए इन शातिर अपराधियों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी लखनऊ, इटावा और बिहार के रहने वाले हैं। इन पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। थाना कमला नगर पुलिस ने इस खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस खुलासे से पता चला है कि गैंग के सदस्य गैंगस्टर हैं और वे अलग-अलग अपराधियों को गैंग में शामिल करके अपने गैंग का विस्तार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें : राम मंदिर निर्माण में तेजी : पहला और दूसरा तल लगभग पूरा, तुलसी दास मंदिर का भी काम शुरू

गौतम शुक्ला के खिलाफ 45 मुकदमे हैं दर्ज एसीपी ने बताया कि गैंग का लीडर शातिर अपराधी गौतम शुक्ला है, जिसके खिलाफ 45 मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन बदमाशों ने जेल में मिलकर एक गैंग बनाया, जेल में ही इन लोगों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की रणनीति बनाई थी। एसीपी ने बताया कि इन लोगों से एक अर्टिका, एक तमंचा, कुछ कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि आगरा के कई मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने रैकी की थी और वारदात को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही कमला नगर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। आगरा पुलिस का यह बड़ा गुडवर्क है। 

Also Read