आगरा में कार और ट्रक के बीच टक्कर के बाद जूतों से पिटाई : वीडियो हुआ वायरल

UPT | कार और ट्रक में हुई टक्कर

Dec 18, 2024 19:13

आगरा के रामबाग फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर के बाद एक शर्मनाक घटना घटी...

Agra News : आगरा के रामबाग फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर के बाद एक शर्मनाक घटना घटी, जिसमें कार चालक ने ट्रक चालक को सड़क पर जूतों से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब यह शहर में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार कार चालक ने ट्रक चालक को फ्लाईओवर पर रोककर उसे बुरी तरह से जूतों से मारा। इस दौरान आसपास मौजूद लोग न केवल तमाशा देखते रहे, बल्कि वीडियो बनाते रहे और किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कार चालक ने ट्रक चालक पर कई बार जूते मारे।

शहर में पहले भी हो चुके हैं इस तरह के विवाद
यह पहली बार नहीं है जब आगरा में ट्रक और कार चालक के बीच इस प्रकार का विवाद हुआ हो। पहले भी शहर में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जहां कार चालकों द्वारा ट्रक चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इससे पहले भी ट्रक चालकों को लाठी और जूतों से पीटने की घटनाएं सामने आई हैं। घटना के बाद रामबाग फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया था, लेकिन वहां मौजूद लोग जाम की स्थिति से ज्यादा वीडियो बनाने में व्यस्त रहे। 



पुलिस कार्रवाई की उम्मीद
इस मामले के बाद पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली हिंसा के मामलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

Also Read