ताज की सुरक्षा में लगी सेंध : दक्षिणी गेट पर उड़ा ड्रोन तो वहीं ताज महल की मुख्य परिसर में दो पर्यटक फ्रेंच में लिखा हुआ झंडा लेकर पहुंचे, वीडियो वायरल

UPT | ताजमहल

Mar 20, 2024 19:53

प्रेम और मोहब्बत की बेमिसाल इमारत ताजमहल की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार तमाम कवायदें करती हुई दिखाई देती है...

Agra News : प्रेम और मोहब्बत की बेमिसाल इमारत ताजमहल की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार तमाम कवायदें करती हुई दिखाई देती है। ताज की अंदरूनी सुरक्षा के लिए जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तैनात है तो वहीं बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की है। ताज महल हमेशा हाई अलर्ट मोड पर रहता है, 24 घंटे ताज की सुरक्षा को लेकर सीआईएसफ उत्तर प्रदेश पुलिस के तैनात रहती हैं। बावजूद इसके ताज की सुरक्षा में पिछले कुछ माह से बड़ी चूक दिखाई दे रही है। ताज की सुरक्षा में लगे फोर्स की चूक ताजमहल को कभी भी भारी पड़ सकती है। बावजूद इसके ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में नियमित रूप से लापरवाही देखने को मिल रही है। मंगलवार को जहां ताज के दक्षिणी गेट पर ड्रोन उड़ाया गया तो वहीं मंगलवार को ही दो पर्यटक फ्रेंच भाषा में लिखे हुए एक झंडे को ताज परिसर में ले गए। अब दोनों पर्यटकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।    ताजमहल की सुरक्षा में सेंध के फोटो वायरल
ताजनगरी में तेजी से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध के फोटो वायरल हो रहे हैं। जिससे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ताजमहल में मंगलवार को विदेशी पर्यटक अपने साथ बैनर ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने बैनर को ताजमहल में लहराया भी। मगर, सीआईएसएफ और एएसआई को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर पर्यटक के बैनर लहराने के फोटोज वायरल हुए तो सीआईएसएफ और एएसआई में खलबली मच गई। अब मामले की जांच एएसआई अधिकारी कह रहे हैं।    बता दें कि, मंगलवार देर शाम ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के बैनर लहराने के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें विदेशी महिला व पुरुष पर्यटक हैं। जो ताजमहल के आगे बैनर हाथ में लेकर पोज दे रहे हैं। दो विदेशी पर्यटक वीडियो प्लेटफार्म पर खड़े हैं। उनके हाथ में बैनर है। जिसके साथ वे फोटो खिंचवा रहे हैं। इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों के बैनर लहराने के फोटो दूसरे पर्यटकों ने भी खींच लिए। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। ये फोटो मंगलवार देर शाम करीब पांच बजे के बताए जा रहे हैं।   फ्रेंच भाषा में लिखा ये मैसेज 
सोशल मीडिया पर जो विदेशी महिला और पुरुष पर्यटक के फोटो वायरल हुए हैं। विदेशी पर्यटक जो बैनर लिए है, उस पर फ्रेंच भाषा में "हियर इट इज एन' लिखा है। जिस जगह पर ये फोटो खींचे गए हैं, ताजमहल में वो स्थान वीडियो प्लेटफार्म है। जहां पर एसआई कर्मचारियों के साथ ही सीआईएसएफ जवान भी तैनात रहते हैं। लेकिन, उनकी निगाह विदेशी पर्यटकों के बैनर के साथ पोज देने पर नहीं पड़ी। ताजमहल में पर्यटकों की ओर से बैनर लेकर जाने से सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब प्रतिबंधित वस्तुएं ताजमहल परिसर में पहुंच रही हैं। पिछले फरवरी माह में मलेशिया महिलाओं का एक समूह ताजमहल परिसर में झंडा लहराते हुए दिखाई दिया था। इसके साथ ही 2021 में ताज महल परिसर में भगवा भी फहराया गया है। बावजूद इसके आज भी प्रतिबंध वस्तु में ताजमहल में पहुंच रही है और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हैं।     सीआईएसएफ से मांगी रिपोर्ट पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि, विदेशी पर्यटकों के ताजमहल में बैनर लहराए की जानकारी मिली है। जिस पर सीआईएसएफ से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।   ड्रोन पर एसीपी क्या बोले   वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ताजमहल के दक्षिणी गेट पर ड्रोन उड़ने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना ताजगंज पुलिस को जानकारी मिली कि ताजमहल के दक्षिणी गेट की तरफ एक ड्रोन उड़ रहा है। ड्रोन की जानकारी होते ही तत्काल पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश की गई। पुरातत्व विभाग और आगरा पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल एवं आसपास के क्षेत्रों में उसकी सघन तलाश की लेकिन कहीं भी किसी भी तरीके की कोई गतिविधि दिखाई नहीं दी। एसीपी सैयद अरीब ने बताया कि ड्रोन बहुत ही छोटा था। येलो जॉन की यह घटना है। किसी भी तरीके की पैनिक लेने की आवश्यकता नहीं है। इससे पूर्व 6 महीने पहले या घटना हुई थी। अभी भी इस मामले में जांच की जा रही है, अगर संदिग्ध या कोई होटल इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read