कड़ाके की ठंड : डीएम ने छुट्टी को लेकर दिए आदेश, स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी घोषित

Uttar Pradesh Times | बंद करने के दिशा निर्देश जारी

Dec 31, 2023 17:40

डीएम के दिए गए प्रदत्त निर्देशों के अनुसार जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड,शीतलहर, घना कोहरा होने के दृष्टिगत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जनवरी और दो जनवरी को अवकाश घोषित किया है...

Agra news : पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में बर्फ पड़ने के चलते मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की गलन भरी सर्दी पड़ रही है। इस सर्दी और कोहरे का जहां आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, तो वहीं दूसरी तरफ आम जनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर दिया है। ताजनगरी में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है। बीते दिनों जनपद में पड़ रही ठंड के चलते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सरकारी गैस सरकारी और सभी बोर्ड के विद्यालयों को 30 दिसंबर तक बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। गलन भरी सर्दी को लेकर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एक बार फिर छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश स्कूलों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिले के सभी बोर्ड के एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

डीएम के दिए गए प्रदत्त निर्देशों के अनुसार जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड,शीतलहर, घना कोहरा होने के दृष्टिगत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक जनवरी और दो जनवरी को अवकाश घोषित किया है। आंगनवाड़ी केन्द्र बंद होने की दशा में टीएचआर वितरण एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जाएगा। समुदाय आधारित गतिविधि व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में पूर्व की भांति किया जाएगा। कड़ाके की ठंड को लेकर डीएम के आदेश के बाद जहां आंगनबाड़ी कर्मचारियों को राहत मिली है, वहीं ताज नगरी के स्कूली बच्चों की भी डीएम ने एक और दो जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है। डीएम के आदेशों की प्रतीक्षा है। बता दे  कि अधिकतर विद्यालयों द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है।

Also Read