Firozabad News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, चालक की मौत, घने कोहरे में वाहन से टकराई बस 

Uttar Pradesh Times | वाहन से टकरा गई बस

Jan 27, 2024 14:02

फिरोजाबाद एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में बस चालक की मौत हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण हुए इस हादसे में सात लोग घायल हुए।

Short Highlights
  • प्राइवेट बस सवारियों को लेकर जयपुर से बनारस जा रही थी
  • घने कोहरे में बस चालक को आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं दिया

 

 

Firozabad News : शनिवार सुबह थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों को लेकर जयपुर से बनारस जा रही एक स्लीपर बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई जबकि सात यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह एक प्राइवेट बस सवारियों को लेकर जयपुर से बनारस जा रही थी। बस को चालक धर्मपाल निवासी राशि जिला बीकानेर चला रहा था। तभी घने कोहरे में बस चालक को आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं दिया। जिसमें चालक पीछे से बस को लेकर घुस गया। इस हादसे में सात यात्री घायल हुए हैं। वहीं, बस चालक धर्मपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 

पुलिस ने चलाया बचाव कार्य
घटना के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम व थाना पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। हादसे में घायल सवारियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 67 पर हुआ है।

हादसे में ये हुए घायल
घायलों में चेतन राम निवासी नागौर राजस्थान, सूरज निवासी सिंगरई थाना सिंगरई हनुमानगढ़, संजीव मौर्य निवासी बहता थाना सहसपुर जिला गाजीपुर व अन्य चार लोगों के हल्की चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को यूपीडा एंबुलेंस से उपचार के लिए सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है।

घायलों को ले गए अस्पताल
सुबह 06.50 बजे सुबह सूचना प्राप्त हुई कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे किलोमीटर 67 पर एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। थानाध्यक्ष मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो एक वोल्वो बस जिसका नंबर RJ 14 PF 0306 जो बनारस से जयपुर जा रही थी जिसमें आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बस मे बैठे चेतनराम पुत्र उमाराम निवासी नागौर राजस्थान, सूरज पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी सेंगरई थाना सेंगरई हनुमानगढ़,संजीव मौर्य पुत्र शिवपूजन मौर्य निवासी बेहटा थाना सहसपुर जिला गाजीपुर व अन्य चार लोगों को हल्की छोट आयी है। बस ड्राइवर धनपाल पुत्र अज्ञात निवासी बीकानेर राजस्थान की मृत्यु हो गयी है। घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। 

Also Read