Firozabad News : महिला शिक्षक संघ के जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न, दिए ये निर्देश

UPT | महिला शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

Oct 02, 2024 19:15

उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में रीमा यादव जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद की अध्यक्षता में महिला शिक्षक संघ...

Firozabad News : उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य के निर्देशन में रीमा यादव जिला अध्यक्ष फिरोजाबाद की अध्यक्षता में महिला शिक्षक संघ के जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारीओ की बैठक संपन्न हुई l संघठन के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का निर्वहन एवं संघठन में किस प्रकार कार्य किया जाना है साथ ही संघठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा, एकाग्रता ईमानदारी रखते हुए एवं संघठन में अपनी भूमिका को पहचानते हुए कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए।



अधिक से अधिक महिलाओं को सदस्य बनाने के निर्देश
 रीमा यादव जिला अध्यक्ष ने सभी को अपने-अपने ब्लॉक में जल्द से जल्द टीम गठन करने एवं अधिक से अधिक महिलाओं को सदस्य बनाने के निर्देश दिए। जिससे कि सभी ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी का समय से गठन किया जा सके। साथ ही सभी को निर्देश दिए कि संघठन में रहते हुए संघठन के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखें तथा संघठन के जो भी निर्देश प्रदेश स्तर से प्राप्त होते हैं उनका ससमय पालन करें l नीति यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी आए पदाधिकारी को संघठन कि शुरुआत किस तरीके से हुई एवं क्या-क्या संघर्षों का सामना करके संगठन की नींव रखी गई के बारे में सभी को अवगत कराया तथा संघठन के उत्थान हेतु सभी से आग्रह किया l

जनपद में हो रहे कार्यो से अवगत कराया
 महामंत्री डॉ वंदना तोमर ने सभी आए हुए पदाधिकारी को एकजुट होकर संघठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रेरित किया l गीतांजलि सिंह जिला उपाध्यक्ष ने संघठन में जुड़े नए पदाधिकारी से सभी का परिचय कराया एवं सभी को संगठन की जनपद में हो रहे कार्यो से अवगत कराया l

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में नीलम यादव जिला संयुक्त मंत्री शिखा सिंह, जिला प्रचार मंत्री अर्चना जादौन, जिला उपाध्यक्ष पारुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपमाला यादव, जिला मीडिया प्रभारी शिकोहाबाद ब्लॉक से विनीत पांडे, अश्लेष यादव, प्रगति वर्मा, आराँव ब्लॉक से नीतू सिंह, रुचि गुप्ता, भावना शाक्य, टूंडला ब्लॉक से प्रिया, वशिष्ठ, आरती, शारदा कुमारी, मिथिलेश, नमसया वर्मा. फिरोजाबाद ब्लॉक से रेखा गुप्ता, साधना वर्मा, रश्मि गुप्ता और प्राची गुप्ता आदि उपस्थित रही l  संगठन की विशेष बैठक का आयोजन रेनू यादव कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा अंत में  सभी को धन्यवाद दिया गया l

Also Read