क्षण भर के गुस्से में ईंट से किया वार : मौके पर ही व्यक्ति की मौत, आरोपी साढ़ू को पुलिस ने हिरासत में लिया

UPT | सिरसागंज कोतवाली।

Dec 07, 2024 23:25

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के एलमपुर गांव में मामूली विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया और एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान आरोपी ने सिर पर ईंट से प्रहार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Firozabad  News : फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के एलमपुर गांव में शुक्रवार रात एक मामूली विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। नाथूराम के घर पर रहने वाले उनके परिचित विनोद कुमार की हत्या ईंट से प्रहार कर की गई। हत्या का आरोप नाथूराम के बेटे के साढ़ू पर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।



मौके पर ही मौत 
मृतक विनोद कुमार पिछले तीन वर्षों से नाथूराम के घर पर रह रहे थे। रात में नाथूराम के बेटे का साढ़ू भी घर आया हुआ था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पास में रखी ईंट उठाकर विनोद के सिर पर मार दी। ईंट के प्रहार से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार किया 
हत्या की सूचना पर थाना सिरसागंज पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तीन वर्ष से अपने परिचित नाथूराम के घर पर रह रहा था 
मृतक विनोद कुमार फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के शांति गांव के निवासी थे। उनका विवाह नहीं हुआ था और वे पिछले तीन वर्षों से अपने परिचित नाथूराम के घर पर रह रहे थे। आरोपी नाथूराम का बेटा नहीं, बल्कि उसका साढ़ू बताया गया है। विवाद का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस के अनुसार यह एक क्षणिक गुस्से का परिणाम था।

ग्रामीणों में भय और पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद से ग्रामीणों में डर और सनसनी का माहौल है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है। आरोपी को हिरासत में लेने और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। फिरोजाबाद के एलमपुर गांव में हुए इस हत्याकांड ने समाज में छोटी-छोटी बातों पर बढ़ते विवाद और गुस्से के परिणामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

ये भी पढ़े : सपा नेता कादिर राणा की फैक्ट्री में 26 करोड़ की जीएसटी चोरी : छापेमारी में जब्त दस्तावेजों से खुलासा, मारपीट करने में बेटा-भतीजा और करीबी जेल भेजे गए

Also Read