Firozabad News : कार्यक्रम में पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया पौधारोपण

UPT | कैबिनेट मंत्बेरी बी रानी मौर्य।

Jul 20, 2024 20:34

प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर फिरोजाबाद में वृक्षारोपण करने पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि जिस तरह…

Firozabad News : फिरोजाबाद में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने आई महिला कल्याण बाल एवं पुष्टाहार विकास मंत्री बेबिरानी मौर्य ने शंकरपुर घाट पर वृक्षारोपण किया। जिसके बाद वे मेडिकल कालेज के टीबी वार्ड गईं। यहां भी उन्होंने वृक्षारोपण किया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर फिरोजाबाद में पौधरोपण करने पहुंची
प्रदेश सरकार की मंत्री बेबी रानी मौर्य बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर फिरोजाबाद में वृक्षारोपण करने पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि जिस तरह एक मां अपने बच्चों को सीने से लगाकर रखती है और उसकी देखभाल करती है। इसी तरह यह धरती हमारी मां है। हमें इस मां की देखभाल करनी है। वह हमें पर्यावरण के रूप में हमारी रक्षा करती है। जब पर्यावरण हरा-भरा होगा तभी हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगी।

शिव जी की कावड़ यात्रा शांति पूर्वक निकले यही विचार है सबका
मीडिया से रूबरू होते हुए जब उनसे पूछा गया कि योगी सरकार के कावड़ यात्रा को लेकर कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल ढाबों और रेहड़ी वालों के सही नाम लिखने के आदेश पर बोली मंत्री, सावन का महीना है शिव जी की पूजा आराधना होगी, मैं तो चाहती हूं शिव जी की कावड़ यात्रा शांति पूर्वक निकले।

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद
तत्पष्चात् मुख्य अतिथि के साथ समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर, ब्लाॅक प्रमुख कमलेश राजपूत, लक्ष्मी नारायण यादव, संध्या राजपुत, महानगर अध्यक्ष राकेष शंखवार, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीएफओ विकास नायक, मुख्स चिकित्साधिकारी राम बदन राम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एडीएम विषु राजा, एस पी सिटी, बीएसए आशीष पाण्डेय सहित जिले के सम्बन्धित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Also Read