Firozabad  News : फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटकता मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Dec 06, 2024 11:17

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव उरमुरा किरार निवासी चंचल नामक 28 वर्षीय युवक का शव आज गांव के बाहर तालाब के किनारे नीम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बदहवास हो गए...

Firozabad  News : फिरोजाबाद में बीती रात एक युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव उरमुरा किरार निवासी चंचल नामक 28 वर्षीय युवक का शव आज गांव के बाहर तालाब के किनारे नीम के पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बदहवास हो गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
सूचना मिलने पर शिकोहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रधान उर मुरा किरार नीरज ने 112 पर सूचना दी कि गांव के सज्जन सिंह के पुत्र सुमित उर्फ ​​चंचल ने गांव के बाहर तालाब के किनारे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुमित नीम के पेड़ से लटका हुआ था। शव को नीचे उतारकर मोर्चरी भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Also Read