देश में 400 पार का नारा देने वाली भाजपा आखिर 400 सीटों किस तरह जीत कर पूरा करेगी जब उसके अपने ही बगावत पर उतर रहे हैं, आगरा में भी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर सिटिंग विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके बेटे बगावत पर उतर आए हैं, उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खुली बगावत कर दी है जिससे भाजपा की चिंतायें बढ़ गई हैं...