आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंदा, दो की मौत, सड़क पर 100 मीटर तक घिसटते गए

UPT | ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को रौंदा

Dec 07, 2024 23:45

राहगीरों ने घायल को उठाकर सड़क के किनारे बैठाया। इस दौरान आधा किमी तक जाम लगा। पुलिस आई, सभी को लेकर अस्पताल गई। थाना सैंया क्षेत्र में सैंथिया पेट्रोल के पास हादसा हुआ।

Agra News : आगरा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को रौंदा दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर खून फैल गया। 100 मीटर घिसटते चले गए। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

सड़क पर लगा जाम
राहगीरों ने घायल को उठाकर सड़क के किनारे बैठाया। इस दौरान आधा किमी तक जाम लगा। पुलिस आई, सभी को लेकर अस्पताल गई। थाना सैंया क्षेत्र में सैंथिया पेट्रोल के पास हादसा हुआ। मृतकों में छोटू निवासी कस्बा सैया, कलुआ और राकेश निवासी तेहरा की मौत हो गई।

Also Read