मथुरा से बड़ी खबर : अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, देश के कई राज्यों फैला है जाल... 

UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर ठग।

Sep 02, 2024 16:06

थाना सदर बाजार पुलिस ने चार शातिर अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये भोले भाले लोगों को एटीएम से कार्ड द्वारा पैसे निकालकर उनके एटीएम पिन से पैसे निकालकर ठगी किया करते थे। पुलिस ने...

Mathura News : थाना सदर बाजार पुलिस ने चार शातिर अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये भोले भाले लोगों को एटीएम से कार्ड द्वारा पैसे निकालकर उनके एटीएम पिन से पैसे निकालकर ठगी किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 72 अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। साथ ही नगदी, स्वेप मशीन, तमंचा और कारतूस बरामद किये गए हैं।

मदद की आड़ में ठगी 
मथुरा की सदर बाजार पुलिस ने एक साइबर अपराधी गैंग भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के जाल देश के कई राज्यों में फैले हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों का अपराध करने का तरीका अलग था। ये लोग सड़क किनारे लगे एटीएम पर एटीएम कार्ड से लोगों के पैसे निकालने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे। पुलिस ने अक्षय, बलजीत, धर्मपाल और अनिल के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 72 एटीएम कार्ड, स्वेप मशीन, 5400 रुपये नगद, मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इस ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है। पकड़े गए शातिर अपराधी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ देशभर के अलग राज्यों के थानों में दर्जनों मुकद्दमे दर्ज हैं।

Also Read