मथुरा में पुलिस मुठभेड़ : 25 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, थाना प्रभारी बाल-बाल बचे

UPT | पुलिस की गिरफ्त में गो तस्कर

Oct 17, 2024 12:49

थाना प्रभारी बरसाना, अरविन्द निर्वाल, इस हमले में बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में कुख्यात तस्कर गोली लगने से घायल हुआ और उसे बरसाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है...

Short Highlights
  • मथुरा में 25 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार
  • मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थाना प्रभारी
  • कुख्यात तस्कर गोली लगने से घायल

Mathura News : मथुरा में एसओजी और बरसाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। देर रात हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया। यह तस्कर नंदगांव क्षेत्र के चरण पहाड़ी के पास पुलिस की टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास कर रहा था। थाना प्रभारी बरसाना, अरविन्द निर्वाल, इस हमले में बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में कुख्यात तस्कर गोली लगने से घायल हुआ और उसे बरसाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

चोरी की बाइक और तमंचा बरामद
दरअसल, गिरफ्तार किया गया बदमाश, उमर पुत्र इमामुद्दीन, मेवात के गांव अडवर का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक चोरी की बाइक और एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया। इस मुठभेड़ की जानकारी लेने के लिए सीओ गोवर्धन, अलोक सिंह, घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बरसाना के साथ एसओजी प्रभारी और नंदगांव पुलिस चौकी प्रभारी, राहुल सिंह भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।



काफी समय से पुलिस कर रही थी खोजबीन
जानकारी के अनुसार, पुलिस काफी समय से इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। वहीं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी करके पकड़ा, जो अपने गिरोह के साथ रातोंरात गायों को दूसरे राज्यों में काटने के लिए ले जाने का काम करता था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- काशी के सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज का ब्लू प्रिंट जारी : पांच राज्यों को जोड़ेगी यह परियोजना, पीएम ने कहा- रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

Also Read