श्रद्धालुओं के लिए नए नियम बनाए हैं। प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि सभी को इन नियमों का पालन करना होगा।
Mathura News : हर साल की तरह वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष 2024 के अवसर पर 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं की अपार भीड़ बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए उमड़ेगी। मंदिर प्रशासन ने इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए नए नियम बनाए हैं। प्रशासन की तरफ से अपील की गई है कि सभी को इन नियमों का पालन करना होगा।
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के नए नियम :
श्रद्धालु मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बनाए गए रूट चार्ट एवं नियमों का पालन करें। जिसमें मंदिर परिसर के खुलने और बंद होने का समय भी शामिल है।
भीड़ के समय बुजुर्ग, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों को मंदिर परिसर में लाना मना है।
मंदिर आते समय श्रद्धालु किसी प्रकार का कीमती सामान आभूषण अपने साथ लेकर न आएं। मंदिर प्रशासन आपका सामान चोरी होने पर किसी भी प्रकार की मदद मुहैया नही करवायेगा।
श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश एवं निकास हेतु निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करें।
मंदिर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, कृपया मंदिर में जूता चप्पल पहनकर ना आएं।
जेब कतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहे।
वृद्ध व बच्चों की जेब में नाम पता व फोन नंबर की पर्ची लिखकर रखें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी अथवा पुलिस को अवश्य दें।
दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए खोया पाया केंद्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है। किसी भी तरह की घटना होने पर तुरंत केंद्र पर संपर्क करें।
रास्ते में खड़े होकर सेल्फी ना खींचे एवं मार्ग को अवरुद्ध न करें, दर्शन के पश्चात मंदिर परिसर एवं गलियों में अनावश्यक रूप से खड़े ना हो।