Mathura News : कार सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारी, भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Apr 11, 2024 20:08

थाना जैंत क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने उपचार के दौरान दम तोड़…

Mathura News : थाना जैंत क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया ।जिसमें वृंदावन से दिल्ली जा रहे कार सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसमें बैठे हुए दो लोगों की मृत्यु हो गई। बताते चलें कि विशाल त्यागी अपने परिजनों के साथ कार नंबर डीएल 6सीडी 3738 में सवार होकर वृंदावन से दिल्ली की ओर जा रहे थे कि तभी अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी ।जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया ।और वह एक खंभे से जाकर टकरा गई। इस भीषण हादसे में ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया ।वहीं आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तथा पुलिस ने मौके पहुंचकर घायल लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।वहीं चार लोगों को घायल अवस्था मे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से  दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई थी।जिनमे एक ने और दम तोड़ दिया। 

 

Also Read