Agra News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 15, 551 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 7969 अभ्यर्थियों ने छोड़ा पेपर

UPT | परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते अधिकारी

Aug 25, 2024 22:10

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के 27 केंद्रों पर ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था थी, तो वहीं परीक्षा केंद्रों पर गिद्ध की तरह हर परीक्षार्थी पर नजर रखी जा रही थी...

Agra News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं, पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ का साफ दिशा निर्देश है कि किसी भी सूरत में लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कहीं भी किसी भी तरीके की उदासीनता या लापरवाही बढ़ती गई तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।



केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री की इसी नसीहत का नतीजा है कि आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर चप्पे चप्पे पर गिद्ध की तरह नजर रखी जा रही है। परीक्षा केद्रों पर आगरा पुलिस-प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है कि वहां पर परिंदा भी पैर नहीं मार सकता। परीक्षा केंद्रों पर कोई चूक न रह जाए इसके लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी खुद केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन आगरा के 27 केंद्रों पर कुल 15551 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया तो वहीं 7669 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जहां 11760 के सापेक्ष 7701 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 4059 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। उधर, दूसरी पाली में 11760 के सापेक्ष 7850 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 3921 अनुपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन कुल 15,551 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें 7969 ने परीक्षा छोड़ दी। आज दूसरे दिन शनिवार को कोई भी फर्जी अभ्यर्थी नहीं पकड़ा गया। बता दें कि पहले दिन 8322 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे।    सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है निगरानी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शनिवार को भी सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा कक्ष का हर कोना कोना निगरानी में रहा। कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्थाएं देखी जा रही थीं। उधर, परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई थी, परीक्षा केंद्रों पर इन्हें त्रिस्तरीय सुरक्षा से होकर परीक्षा कक्ष तक जाना पड़ा। परीक्षा के दौरान आगरा के पुलिस प्रशासनिक वर्ष अधिकारी परीक्षा केदो पर पहुंचते हुए दिखाई दिए और वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेते हुए दिखाई दिए। 

Also Read