Agra News : ताजमहल में होने वाले उर्स को लेकर विवाद बढ़ा, अखिल भारत हिंदू महासभा ने उर्स कमेटी के खिलाफ दी तहरीर

UPT | थाना ताजगंज में तहरीर देते हिंदू महासभा के पदाधिकारी

Mar 13, 2024 20:05

शहंशाह शाहजहां के हर साल आयोजित किए जाने वाले उर्स को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रही...

Agra News : मोहब्बत एवं प्रेम की प्रतिमूर्ति ताजमहल एक बार फिर विवादों में है। विवादों का कारण शाहजहां का उर्स और पुरातत्व विभाग है। ताजमहल में हर साल शाहजहां का उर्स मनाया जाता है, 3 से 4 दिन चलने वाले उर्स में हजारों मीटर लंबी सतरंगी चादर चढ़ाई जाती है, जिसमें हजारों लोग ताजमहल परिसर में पहुंचते हैं। तीन-चार दिन चलने वाले उर्स में ताजमहल की एंट्री निशुल्क रहती है। इसी संबंध में अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट ने थाना ताजगंज में एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने उर्स कमेटी और अधीक्षण पुरातत्वविद, पुरातत्व विभाग आगरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह तहरीर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने दो फरवरी को जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद ताजमहल में तीन दिन तक उर्स आयोजित करने के संबंध में दी है। ताजमहल में छह से आठ फरवरी तक शाहजहां के उर्स का आयोजन किया गया। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि आखिरकार ताजमहल में इतना बड़ा कार्यक्रम धारा 144 के लागू होने के बाद कैसे हो गया।     उर्स कमेटी को नहीं दी गई थी अनुमति
अखिल भारत हिंदू महासभा के संजय जाट ने बताया कि सूचना का अधिकार में अधीक्षण पुरातत्वविद ने महानिदेशक पुरातत्व विभाग की अनुमति के बाद विभाग द्वारा उर्स के आयोजन की जानकारी दी थी। उर्स कमेटी को कोई भी अनुमति कार्यक्रम के संबंध में नहीं दी गयी।  अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि जो जवाब पुरातत्व विभाग द्वारा दिया गया है वही जवाब पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा दिया गया कि उर्स कमेटी को कोई अनुमति नहीं दी गयी। कमेटी उर्स की वाहवाही लूटकर समाज में गलत संदेश देने का कार्य कर रही है। बताते चलें कि ताजमहल में आयोजित किए जाने वाले उर्स को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अन्य हिंदू वीडियो द्वारा उर्स के आयोजन को रोकने के लिए भी आगरा के जिला एवं सत्र न्यायालय में परिवाद दाखिल कराया गया था। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी का साफ कहना है कि अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में वह किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। 

Also Read