अलीगढ़ को मिली बड़ी सौगात : कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस को अलीगढ़ स्टेशन पर मिला ठहराव

UPT | दिल्ली से कानपुर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव अलीगढ़ स्टेशन पर होगा

Jan 05, 2025 22:12

कानपुर और अलीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्ली से आने वाली कानपुर शताब्दी का ठहराव अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होगा।

Short Highlights
  • सांसद सतीश गौतम की पहल लाई रंग
  • अलीगढ़ से कानपुर यात्रा होगी आसान
  • यात्रियों को होगा लाभ

Aligarh news :  कानपुर और अलीगढ़ के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे यात्रियों को आखिरकार सफलता मिली है । रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से कानपुर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12034) को अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है ।

सांसद सतीश गौतम की पहल लाई रंग

अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने यात्रियों की इस मांग को कई बार रेलवे मंत्रालय और बोर्ड के समक्ष रखा था। उनके प्रयासों का नतीजा है कि अब शताब्दी एक्सप्रेस का अलीगढ़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया है। यह ठहराव यात्रियों को नई दिल्ली से कानपुर के बीच तेज और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगा।

अलीगढ़ से कानपुर यात्रा होगी आसान

इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस केवल कानपुर से नई दिल्ली की ओर आते समय ही अलीगढ़ स्टेशन पर रुकती थी। लेकिन नई दिल्ली से कानपुर जाते समय इसका ठहराव नहीं था। इस वजह से अलीगढ़ से कानपुर की यात्रा करने वाले यात्री दूसरे ट्रेनों का सहारा लेते थे, जिनमें सफर करने में समय ज्यादा लगता था।  रेलवे बोर्ड के इस फैसले के बाद नई दिल्ली से चलकर कानपुर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस शाम 5:25 बजे अलीगढ़ जंक्शन पहुंचेगी और रात 8:50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। ठहराव शुरू होने की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।

यात्रियों को होगा लाभ

शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल कानपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि बड़ी संख्या में इटावा और आसपास के इलाकों में ड्यूटी करने वाले लोग भी लाभान्वित होंगे। अभी तक अलीगढ़ के यात्रियों को कानपुर जाने के लिए दिल्ली से बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था। अलीगढ़ के लोग लंबे समय से इस ठहराव की मांग कर रहे थे, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
 

Also Read