कासगंज में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या : पत्नी ने साथ काम करने वालों पर लगाए टॉर्चर के आरोप

UPT | symbolic

Jan 06, 2025 19:48

कासगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक 32 वर्षीय बैंक कर्मी ने सोमवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Kasganj News : कासगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक 32 वर्षीय बैंक कर्मी ने सोमवार को अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आकाश वर्मा के रूप में हुई, जो दिल्ली के रोहिणी का निवासी था और एसबीआई बैंक के मानपुर नगरिया शाखा में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बैंक अधिकारियों का टॉर्चर ही आत्महत्या का कारण
आकाश वर्मा का कासगंज ट्रांसफर जुलाई 2024 में हुआ था, जिसके बाद वह यहां रहकर काम कर रहे थे। उनके परिवार के मुताबिक, बैंक के काम का दबाव और लगातार काम की वजह से वह मानसिक तनाव का शिकार हो गए थे। उनकी पत्नी भावना ने आरोप लगाया कि बैंक में कार्यभार बहुत अधिक था और उन्हें रविवार को भी छुट्टी नहीं दी जाती थी, जिसकी वजह से आकाश डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। भावना ने यह भी कहा कि बैंक अधिकारियों का टॉर्चर उनके पति के आत्महत्या करने का मुख्य कारण बना।

 

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए

इस मामले में पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और मामले की पूरी जांच की जा रही है। मृतक आकाश के पिता, जो देहरादून में सीआरपीएफ में दरोगा के पद पर तैनात हैं, ने भी इस मामले को लेकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Also Read