Hathras News : बाइक पर सवार चार युवक खड़े टैंकर से टकराए, एक की मौत, ये हादसा कुछ अलग है...

UPT | घायल हालत में सड़क पर पड़े युवक।

Jan 06, 2025 12:18

यूपी के हाथरस जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों में रोज लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का है, जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से...

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों में रोज लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का है, जहां सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और सादाबाद के गांव कोठी बराढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी सड़क पर खड़े टैंकर से टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायल हालत में युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे।

ऐसे हुआ हादसा
कोतवाली सादाबाद के आगरा रोड पर सीएनजी पंप के पास एक बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर खड़े टैंकर से टकरा गए। इस हादसे में यश नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़े चारों युवकों देख मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also Read