Hathras News : बहन के घर से लौट रहे युवक की ट्रक की टक्कर से मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

UPT | मृतक का फाइल फोटो।

Jan 06, 2025 15:32

उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में एक ट्रक ने गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक आगरा से अपनी बहन के घर से लौट रहा था। तभी सादाबाद के गांव...

Hathras News : उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में एक ट्रक ने गाय को बचाने के चक्कर में एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक आगरा से अपनी बहन के घर से लौट रहा था। तभी सादाबाद के गांव बढार के पास हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ लोग उसे सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी ले गए। वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ये है पूरा मामला
हाथरस के गांव कलवारी निवासी 28 वर्षीय अशरफ एक ऑटो एजेंसी में काम करता था। वह आगरा से अपनी बहन के घर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान एक गाय को बचाने के चक्कर में पीछे से आ रहे ट्रक ने सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव बढार चौराहे के निकट बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है।

परिवार के लोग भी पहुंचे
हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर उसके परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।

Also Read