टिकैत बंबा में मिला युवक का शव : परिवार के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, जानिए फोन करके किसने बुलाया था

UPT | सांकेतिक फोटो।

Jan 05, 2025 18:29

हाथरस जिले में टिकैत बंबा में एक युवक शव तैरता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को पानी तैरता देख मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।

Hathras News : यूपी के हाथरस जिले में टिकैत बंबा में एक युवक शव तैरता मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को पानी में तैरता देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। मृतक की पहचान होने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और युवक की हत्याकर शव बंबा में फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 



एक युवक ने फोन कर अपने पास बुलाया 
आपको बता दें कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बुज धनौटी निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र पुत्र प्रेमचंद को एक युवक ने फोन कर अपने पास बुलाया। इसके बाद हरेंद्र घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। इसी दौरान हरेंद्र की शव सादाबाद क्षेत्र में टिकैत बंबे में तैरता देखा गया। मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। शव को पहचान होने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

परिवार ने लगाया हत्या करने का आरोप
मृतक युवक के परिवार के इन लोगों ने हरेंद्र के शव की पहचान कर ली। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक युवक हरेंद्र के भाई मनोज का आरोप है कि जिस युवक ने हरेंद्र को फोन करके अपने पास बुलाया था, उस पर हरेंद्र के रुपये चाहिए थे। हरेंद्र के शव के पास ही उसका मोबाइल फोन भी मिला है, हरेंद्र की हत्या की गई है। पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से पूछताछ कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़े : 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ : पीएम मोदी नमो भारत कॉरिडोर के नए फेस का करेंगे उद्घाटन, यात्रियों को मिली हाईस्पीड यात्रा की सौगात 

Also Read