Hathras News : युवती का शव फंदे से लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, थाने में हंगामा...

UPT | मृतक युवती का फाइल फोटो।

Jan 06, 2025 14:34

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसी के घर में फंदे से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को फंदे पर लटका देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसी के घर में फंदे से लटकता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को फंदे पर लटका देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है। इसको लेकर परिवार के लोगों ने थाना हाथरस जंक्शन पर जमकर हंगामा काटा। थाने में हंगामे को देख मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृतक युवती के भाई ने इस घटना के बाबत थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी 18 वर्षीय सुमित का शव फंदे से लटकता मिला। परिवार के लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव को हाथरस जंक्शन थाने ले गए। इन लोगों का आरोप था कि कुछ लोगों ने फंदे पर लटका कर युवती की हत्या की है। परिवार के लोगों का यह भी आरोप है कि युवती लोगों के बारे में पहले भी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी दौरान थाने पर भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव भी आ गए।

एएसपी भी पहुंचे
हंगामे की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी वहां पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामला शांत किया। युवती के भाई ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

Also Read