अलीगढ़ में थाना मडराक क्षेत्र के ग्राम दौरेला निरपान में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
Short Highlights
घटना के वक्त मकान मालिक बाहर गया था
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया
Aligarh news : अलीगढ़ में थाना मडराक क्षेत्र के ग्राम दौरेला निरपान में एक मकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना के समय मकान मालिक घर से बाहर थे और आग के कारण घर में रखा नकदी, जेवर, और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।
घटना के वक्त मकान मालिक बाहर गया था
सोमवार दोपहर को शानू पुत्र छोटे खां के मकान में अचानक आग लग गई। उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि शानू बाहर किसी काम से गए हुए थे । अन्य परिजन भी घर में मौजूद नहीं थे। स्थानीय लोगों ने मकान से उठती आग की लपटें और धुंआ देखकर मकान मालिक को सूचना दी। जब तक शानू मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और घर के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था। आग में 35 हजार रुपये नकद, करीब तीन लाख रुपये के जेवरात और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया
मकान में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए । स्थानीय लोगों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद, सबमर्सिबल पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक घर का सारा सामान नष्ट हो चुका था।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के असल कारण का पता लगाया जा रहा है। शानू ने बताया कि घटना के समय मकान पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि घर में रखे रुपये और जेवरात पूरी तरह जल गए हैं ।