'यहां बच्चा बिकता है, बोलो खरीदोगे' : नर्स ने लगाई नवजात की बोली, तीन लाख में सेटिंग, डॉक्टर भी शामिल!

UPT | नर्स ने लगाई नवजात की बोली

Jan 01, 2025 18:31

नर्स ने नवजात बच्चे का सौदा करते हुए बोली लगाई। तीन लाख में सेटिंग हुई। नर्स ने कहा कि डॉक्टर को पैसे देने होते हैं। तीन अस्पताल और कई डॉक्टर-स्वास्थकर्मी जांच के दायरे में...

Aligarh News : अलीगढ़ में एक प्राइवेट अस्पताल से नवजात बच्चे की खरीद-फरोख्त का शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नर्स ने परेशान दंपती से नवजात बच्चे का सौदा करते हुए बोली लगाई। तीन लाख में सेटिंग हुई। नर्स ने कहा कि डॉक्टर को पैसे देने होते हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद तीन अस्पताल और कई डॉक्टर-स्वास्थकर्मी जांच के दायरे में आ गए हैं। जिन नर्सों का नाम वीडियो में सामने आ रहा है, उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है।

वीडियो में क्या
इस चौंकाने वाले मामले में अस्पतालों के साथ नर्सों की संलिप्तता भी उजागर हो रही है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक नर्स परेशान दंपती से नवजात बच्चे का सौदा करती दिख रही है। नर्स कह रही है, "बच्चा चाहिए, लड़का है, तीन लाख रुपए में मिल जाएगा।" जब युवक ने पूछा कि क्या इस कीमत में कुछ कमी हो सकती है, तो नर्स ने जवाब दिया, "इसमें 2.5 लाख रुपए डॉक्टर साहब लेते हैं और 50 हजार मुझे चाहिए होंगे।"  इसके बाद बरौला बाईपास स्थित प्रदइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर को भुगतान कर बच्चे को ले जाने के लिए कहा गया। जरूरतमंद ने लिखा पढ़ी कर बच्चे को गोद लेने की बात कही। तब नर्स ने यह भी कहा कि बच्चे के माता-पिता का साइन किया हुआ कागज डॉक्टर के पास है। आरोप है कि इसके बाद बच्चा किसी और को बेच दिया। 

ये अस्पताल शक के दायरे में
इस वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई। इसके अलावा, अलीगढ़ के तीन अस्पतालों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल, माही हॉस्पिटल और बरौला बाईपास स्थित मेराज हॉस्पिटल का नाम शामिल है। वीडियो में इन दोनों अस्पतालों की नर्सों के बीच बातचीत भी सामने आई है, जिसमें एक दंपती को बच्चा देने की बात की जा रही है और बच्चों के रेट तय किए जा रहे हैं। नर्सों का कहना है कि इस मामले में डॉक्टर को भी अपना हिस्सा मिलता है।

सीएमओ ने एसीएमओ को जांच सौंपी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि इस मामले की शिकायत प्राप्त हुई है और वीडियो की जांच चल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि एसीएमओ को मामले की जांच सौंप दी गई है, और अस्पतालों के सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच की जाएगी ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो सके। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि नवजात के खरीद-फरोख्त के मामले का ऑडियो मिला है। इसमें अलीगढ़ के तीन अस्पतालों का नाम सामने आया है। तीनों अस्पतालों के संचालक को तीन जनवरी को कार्यालय में पहुंचकर स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। 

किसने क्या कहा
माही हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कुलदीप ने कहा- नवजात की खरीद-फरोख्त में जिस नर्स की संलिप्तता रही है। उसे नौकरी से निकाल दिया है। नवजात की खरीद-फरोख्त में नर्स का शामिल होना शर्मनाक है। दूसरी ओर, मेराज हॉस्पिटल के डॉ. मेराज अली ने दावा किया कि गोद नामा के तहत बच्चा देने से उसकी मां घबरा गई थी। नवजात की खरीद-फरोख्त नहीं हो रही थी, नियमानुसार बच्चे को गोद देने की बात कही गई थी। वहीं, ज्योति हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जयंत शर्मा ने कहा- नवजात की खरीद-फरोख्त की घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल विभाग से कोई नोटिस नहीं मिला है।

Also Read