Kasganj News : पुलिस ने खुशी रेस्टोरेंट पर मारा छापा, पांच युवतियों समेत नौ गिरफ्तार

UPT | रेस्टोरेंट की जांच करती पुलिस

Jan 01, 2025 20:25

कासगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए "खुशी रेस्टोरेंट" पर छापेमारी की। इस छापे के दौरान रेस्टोरेंट से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं...

Kasganj News : कासगंज जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुशी रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। इस छापे के दौरान रेस्टोरेंट से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं और 5 युवतियों और 4 युवकों को भी रेस्टोरेंट के कमरों से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने इन सभी को थाने भेज दिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में लंबे समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं।

पुलिस को मिली थी शिकायत
यह रेस्टोरेंट कासगंज के कोतवाली सदर क्षेत्र के बाकनेर में स्थित है, जहां स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को शिकायत की थी कि यहां अवैध कार्य चल रहे हैं। हालांकि, इलाका पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और सब कुछ जानकर भी अनजान बनी रही। जब पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने सीओ सहावर, सीओ सदर और सीओ अतिरिक्त के नेतृत्व में एक टीम गठित की और छापेमारी की।



आपत्तिजनक सामान बरामद
मौके पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के कमरों से आपत्तिजनक सामान बरामद किया और युवतियों और युवकों को हिरासत में लिया। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि इस रेस्टोरेंट में कब से और किस तरह का अवैध धंधा चल रहा था। हिरासत में लिए गए लड़के और लड़कियों के बारे में अभी अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस रेस्टोरेंट की आड़ में लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, लेकिन इलाका पुलिस जानकर भी इस पर कार्रवाई नहीं कर रही थी।
 
ये भी पढ़ें- Raebareli News : फर्जी जन्मप्रमाण पत्र मामले में 16 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, संपत्ति भी होगी जब्त

Also Read