पाकिस्तानी महिला के प्यार में पागल अलीगढ़ का युवक : बिना वीजा के ही पहुंच गया सीमा पार, गिरफ्तार, परिजन परेशान

UPT | प्यार में पागल बादल बाबू पहुंचा पाकिस्तान

Dec 31, 2024 21:58

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नगला खटकरी गांव के 30 वर्षीय युवक बादल बाबू ने पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की।

Short Highlights
  • सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी
  • पहले भी कर चुका था सीमा पार करने की कोशिश
  • गिरफ्तारी और जांच में जुटी पुलिस
Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के नगला खटकरी गांव के 30 वर्षीय युवक बादल बाबू ने पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए अवैध रूप से सीमा पार की। सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस प्रेम कहानी ने उसे पाकिस्तान की जेल में पहुंचा दिया। मंडी बहाउद्दीन में पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने बादल बाबू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानी
बादल बाबू की दोस्ती फेसबुक के जरिए पाकिस्तान की एक महिला से हुई। ऑनलाइन बातचीत से यह रिश्ता रोमांटिक हो गया। महिला से मिलने की चाहत में बादल ने वैध वीजा या यात्रा दस्तावेजों के बिना सीमा पार करने का खतरनाक कदम उठाया ।

पहले भी कर चुका था सीमा पार करने की कोशिश
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, बादल ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने पहले भी दो बार सीमा पार करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहा । तीसरे प्रयास में वह सफल रहा और मंडी बहाउद्दीन पहुंचा। वहां उसकी मुलाकात उस महिला से हुई, जिसके लिए वह सीमा पार कर गया था ।

गिरफ्तारी और जांच में जुटी पुलिस
पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बादल  बाबू को अवैध तरीके से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका मकसद सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलना था। फिलहाल, कोर्ट ने उसे 10 जनवरी 2025 को दोबारा पेश करने का आदेश दिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस अवैध प्रवेश के पीछे कोई अन्य मकसद तो नहीं था।

परिवार का दर्द : बेटा वापस कब आएगा?
बादल के पिता कृपाल सिंह, जो नगला खटकरी गांव में रहते हैं, ने बताया कि उनका बेटा दीपावली से 15 दिन पहले घर आया था और उसने कहा था कि एक दोस्त के साथ पाकिस्तान जा रहा है। हालांकि, बादल ने घरवालों को अपने प्रेम संबंध के बारे में कुछ नहीं बताया। बादल के पास पासपोर्ट तो है, लेकिन पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज घर पर ही छोड़ गया। परिवार का कहना है कि नवंबर में बादल ने दो बार वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। उनकी मां ने उसे पाकिस्तान जाने से मना किया था और दिल्ली में ही नौकरी करने की सलाह दी थी। लेकिन बादल ने उनकी बात नहीं मानी और दिल्ली से ही पाकिस्तान चला गया। बादल के परिजन इस समय चिंता में हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि अपने बेटे को पाकिस्तान से कैसे वापस लाएं। परिवार को यह भी जानकारी नहीं है कि उसके साथ गया दोस्त कौन था और उसका पता क्या है।

पाकिस्तान में रोमांटिक रिश्तों का यह पहला मामला नहीं
यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय ने प्रेम के चलते सीमा पार की हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जुलाई 2024 में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने ऑनलाइन मिली पाकिस्तानी महिला से शादी करने के लिए जम्मू-कश्मीर की खोखर सीमा चौकी से अवैध रूप से पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी। उसे सीमा सुरक्षा बल ने हिरासत में ले लिया था।

Also Read