कासगंज पुलिस पर आरोप : युवक ने चोरी के आरोप में थाने में हुई बर्बर पिटाई का किया खुलासा

UPT | पिटाई का किया खुलासा

Jan 01, 2025 20:08

कासगंज जिले के इस्लाम नगर निवासी एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने दावा किया है कि उसे चोरी के आरोप में कोतवाली अमापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया...

Kasganj News : कासगंज जिले के इस्लाम नगर निवासी एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने दावा किया है कि उसे चोरी के आरोप में कोतवाली अमापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और थाने में उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत जिले की एसपी अंकिता शर्मा से की है और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस पर चोरी के आरोप में बेरहमी से मारपीट करने का आरोप
युवक का नाम इस्लाम नवी है और उसका कहना है कि 30 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे, छह पुलिस कर्मियों ने इको गाड़ी में उसे उठाकर कोतवाली अमापुर ले गए। यहां पुलिस ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे जुर्म कबूल करने को कहा। लेकिन युवक ने स्पष्ट रूप से यह कहते हुए जुर्म कबूल करने से मना कर दिया कि उसने चोरी की है ही नहीं। इस बात से नाराज होकर पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई की। युवक ने आरोप लगाया कि उसे लाठी और हॉकी से बुरी तरह पीटा गया।



युवक ने शरीर पर लगे चोटों के निशान दिखाए
युवक के मुताबिक, पुलिस की इस बर्बरता के बावजूद जब उसने चोरी का जुर्म नहीं कबूला, तो पुलिस ने उसे रात में छोड़ दिया। युवक ने अपने शरीर पर लगे चोटों के निशान दिखाए और इनको लेकर वह सीधे एसपी अंकिता शर्मा के पास पहुंचा। वहां उसने पुलिस की क्रूरता की पूरी कहानी एसपी को सुनाई और कहा कि वह अपना मेडिकल कराएगा और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

पुलिसकर्मियों ने लाठी और हॉकी से की जमकर पिटाई
एसपी अंकिता शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पीड़ित युवक ने आश्वासन दिया है कि वह अपने अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेगा और पुलिस की बर्बरता के खिलाफ न्याय की मांग करेगा।

Also Read