Hathras News : घने कोहरे में हाइवे पर भिड़े तीन वाहन, युवक की मौत, ये हादसा डराने वाला है... 

UPT | दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बस।

Jan 02, 2025 13:25

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला।घने कोहरे के चलते आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर पर सड़क हादसा हो गया। कोहरे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। इसमें मैक्स लोडर, रोडवेज बस और एक कार की भिड़ंत...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घने कोहरे का कहर देखने को मिला।घने कोहरे के चलते आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर पर सड़क हादसा हो गया। कोहरे में तीन वाहन आपस में टकरा गए। इसमें मैक्स लोडर, रोडवेज बस और एक कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में मैक्स लोडर वाहन में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए।

ऐसे हुआ हादसा
कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ रोड पर बरौस टोल प्लाजा के पास घने कोहरे के कारण गुरुवार की सुबह गढ़मुक्तेश्वर डिपो की रोडवेज बस और मैक्स लोडर की आमने-सामने टक्कर हो गई। कोहरे के कारण दोनों वाहन सड़क पर खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रही एक कार बस से टकरा गई। हादसे में मैक्स चालक 28 वर्षीय सुमित कुमार निवासी भधुरी की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में बैठे राजकुमार निवासी गीगला और कार सवार मोहसिन निवासी अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। बस और कार में बैठे अन्य लोग भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने यातायात सुचारू कराया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया। स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान गति धीमी रखें और यातायात नियमों का पालन करें। 

Also Read