Hathras News : मामूली झगड़े में फायरिंग, युवक के पेट में लगी गोली, जानें कैसे हुई वारदात...

UPT | गोली लगने से घायल युवक।

Jan 02, 2025 14:29

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। झगड़े में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसमें ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई। झगड़े में हुई फायरिंग के दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और युवक के परिजनों ने पूछताछ की। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

क्या है पूरा मामला
मामला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के वर्मा कॉलोनी का है, जहां देर रात मामूली बात को लेकर कुछ लोगों में मारपीट हो गई। एक युवक दिनेश झगड़े में बीच बचाव करने लगा। जिसके बाद हमलावरों ने फायरिंग कर दी। गोली एक युवक के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक चली गोली से इलाके में अफरा तफरी मच गई।परिजन घायल युवक दिनेश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। 

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामले में पड़ताल शुरू कर दी। अस्पताल में भर्ती युवक की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुटी है।

Also Read