Aligarh News : एक ही परिवार के 12 लोगों को उम्रकैद, साल 2023 में की थी युवक की हत्या...

UPT | अलीगढ़ न्यायालय

May 04, 2024 18:29

अलीगढ़ में हत्या के मामले में कोर्ट ने तेजी से सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना 7 मार्च 2023 की है। थाना ...

Short Highlights
  • शराब के नशे में दबंगों ने दो भाइयों पर किया था जानलेवा हमला।
  • एक साल में अदालत ने फैसला सुनाकर कोर्ट ने पेश की नजीर।
     
Aligarh News : अलीगढ़ में हत्या के मामले में कोर्ट ने तेजी से सुनवाई करते हुए एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना 7 मार्च 2023 की है। थाना इगलास के कारेका इलाके में दबंग ने शराब पीकर गांव के ही दो भाइयों की पिटाई कर दी थी। इस दौरान एक भाई की मौत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 

शराब के नशे में दबंगों ने की थी भाइयों की पिटाई 
ओम प्रकाश के बेटे प्रवीण और प्रथम खेत का काम समाप्त कर घर लौट रहे थे। जब दोनों भाई पोखर के पास पहुंचे, तो गांव का ही अन्नू शराब के नशे में प्रवीण और प्रथम से गाली गलौंज करने लगा। दोनों भाइयों ने अन्नू को गाली देने से मना किया तो वह और उत्तेजित होकर गाली देने लगा। अन्नू की आवाज सुनकर उसके परिवार के ही कन्हैया, अर्जुन, गोधन लाल, सुरेश, गौरी, करण, मुकेश, सत्यवीर, सुभाष, राजू आदि लोग एक राय होकर लाठी-डंडे, ईंट-सरियों से प्रवीण और प्रथम को पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ओम प्रकाश अपने परिजनों के साथ मौके पर लड़कों को बचाने पहुंचा। ओम प्रकाश और उनके परिजनों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आईं। पिटाई से प्रथम की हालत नाजुक हो गई। प्रथम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर थाना इगलास पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।  

कम समय में कोर्ट ने सुनाया फैसला
एडीजीसी फौजदारी अमर सिंह तोमर ने बताया कि घटना को लेकर कोर्ट में तेजी से सुनवाई की और बहुत कम समय में कोर्ट ने निर्णय दिया है। अपर सत्र न्यायाधीश ने 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही 25 हजार रुपए के जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने बताया कि गांव के ही दबंग अन्नू ने शराब पीकर और उसके परिजनों ने ओम प्रकाश के लड़के प्रथम और प्रवीण की पिटाई कर दी थी। जिसमें प्रथम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। साल 2023 में ही इस मामले में चार्जसीट आ गई थी। न्यायालय से डे टू डे सुनवाई हो रही थी और बहुत कम समय में कोर्ट ने निर्णय दिया है। सभी महत्वपूर्ण गवाह की कोर्ट में गवाही करवाई। न्यायालय द्वारा शीघ्रता से सुनवाई करते हुए 12 लोगों को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

Also Read