बाहुबली ने तोड़ा दम: लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद सफारी पार्क के शेर की मौत

UTP | इटावा के सफारी पार्क में बब्बर शेर की मौत

Dec 27, 2023 14:33

इटावा के सफारी पार्क में बीमारी से जूझ रहे बब्बर शेर की मौत हो गई है. इस घटना से सफारी पार्क प्रशासन को गहरा धक्का लगा है। शेर का पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की टीम करेगी।

Short Highlights
  • सफारी पार्क के शेर 'बाहुबली' की मौत
  • मेगाकोलन नामक बीमारी से था परेशान
  • कई दिनों से छोड़ दिया थात खाना-पीना
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में बने लायन सफारी के शेर 'बाहुबली' ने दम तोड़ दिया। शेर के दम तोड़ने के बाद पूरे सफारी प्रशासन में मातम छा गया। बाहुबली की मौत से एक बार फिर सफारी प्रशासन को बड़ा झटका लगा है।

कई दिनों से खाना भी नहीं खा रहा था बाहुबली
बता दें कि बाहुबली पिछले 1 महीने से मेगाकोलन नामक बीमारी से जूझ रहा था। पशु चिकित्सा विभाग की टीम लगातार उसकी देख-रेख कर रही थी। इस बब्बर शेर ने कई दिनों से खाना-पीना भी छोड़ दिया था। इसके बाद मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई।

विशेष टीम करेगी शेर का पोस्टमार्टम
लंबे समय तक बीमारी से जंग लड़ रहे बब्बर शेर 'बाहुबली' की मौत के बाद सफारी पार्क प्रशासन को गहरा धक्का लगा है। जानकारी के मुताबिक बब्बर शेर का पोस्टमार्टम मेरठ के आईवीआरआई में डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया जाएगा।

लगातार कम हो रही शेरों की संख्या
जिले की शान कहे जाने वाले सफारी पार्क में एक के बाद एक हो रही मौतों से शेरों की संख्या कम होती जा रही है। बताते चलें कि अब तक सफारी पार्क में बाहुबली शेर के अलावा कई अन्य जानवरों की भी मौत हो चुकी है, जिनमें जेनिफर नाम की शेरनी और केसरी नामक शेर भी शामिल है।
 

Also Read