हाथरस में 9 सिर वाला रावण : कारीगर की चूक या बजट की कमी..., चर्चा में आया 70 फीट ऊंचा पुतला

UPT | 9 सिर वाला रावण का पुतला।

Oct 12, 2024 20:24

उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार भी हाथरस में एक अजीब घटना देखने को मिली। शनिवार देर शाम आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के मैदान में रावण के पुतले का दहन किया जाए...

Hathras News : उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला अपने कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार भी हाथरस में एक अजीब घटना देखने को मिली। शनिवार देर शाम आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के मैदान में रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। रावण को दशानन भी कहा जाता है, लेकिन इस बार हाथरस में रावण के पुतले में 10 सिर की जगह 9 सिर लगाए गए हैं। यह देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। 9 सिर वाला रावण का पुतला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, रामलीला कार्यक्रम के आयोजक वहां मौजूद नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Gorakhpur News : विजयादशमी पर विशेष परिधान में सीएम योगी ने मां जगतजननी की पूजा की, गोरखनाथ मंदिर में अनुष्ठान सम्पन्न

10 सिर की जगह केवल 9 सिर
देश में आज विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है। हाथरस में हर बार की तरह इस बार भी आगरा रोड पर एमजी पॉलिटेक्निक के मैदान में रावण वध की लीला होगी। रामलीला आयोजन समिति ने इस बार डेढ़ लाख रुपये खर्च कर रावण का पुतला तैयार कराया है। रावण का यह पुतला करीब 70 फीट ऊंचा है, लेकिन इसमें 10 सिर की जगह केवल 9 सिर हैं।



पुतले ने किए सवाल खड़े
अब यह कारीगर की चूक है या बजट की कमी, इसका कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिल पाया। जब पुतला खड़ा किया गया, तो रावण वध देखने आए लोग इसे देखकर हैरान रह गए। लोग एक-दूसरे से सवाल पूछने लगे। पुतला बनाने वाले कारीगर भी वहां मौजूद नहीं थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हाथरस में इस बार प्रभु राम 9 सिर वाले रावण का वध कर उसके पुतले का दहन करेंगे या नहीं।

Also Read