जिओ मैनेजर अपहरण कांड में तीन और बदमाश गिरफ्तार : पुलिस मुठभेड़ में दो के पैर में लगी गोली, तीसरा कांबिंग में पकड़ा गया

UPT | घायल बदमाश को ले जाती पुलिस।

Jan 05, 2025 15:59

हाथरस जिले में पुलिस ने जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण कांड में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण कांड में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीसरे बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। आपको बता दें कि 1 जनवरी को सिकंद्राराऊ से कुछ बदमाशों ने जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुरादाबाद से अभिनव भारद्वाज की बरामदगी कर ली थी और उस समय तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को भी पुलिस मुरादाबाद से ही एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने रविवार को हाथरस गेट थाना क्षेत्र के रुहेरी कट के पास मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील सदर की ओर से आ रही एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग सवार थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।



पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। उनकी पहचान प्रशांत पुत्र महेश निवासी सहार, थाना छतारी, बुलंदशहर और अंशुल उर्फ गोलू पुत्र मेघ सिंह निवासी हतीशा, थाना हाथरस गेट के रूप में हुई है। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार, प्रशांत के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- क्यों किया जिओ के मैनेजर का अपहरण : आरोपियों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, कैसे ले गए, कहां रखा, जानें सब कुछ

मैनेजर को स्विफ्ट कार में डालकर अल्मोड़ा ले गए
बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने खुलासा किया कि 1 जनवरी को चार लोगों ने हाथरस के सिकंदराराऊ से जियो फाइबर मैनेजर अभिनव भारद्वाज का अपहरण किया। मैनेजर को स्विफ्ट कार में डालकर अल्मोड़ा ले जाया गया, जहां उसे एक मकान के अंदर बंधक बनाकर रखा गया। मकान में चार अपहरणकर्ताओं के साथ पांच अन्य लोग भी मौजूद थे, जो मैनेजर को मारते-पीटते थे। उन्होंने परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए मैनेजर से बात भी कराई।

कैडनेपिंग में ये लोग थे मौजूद
मैनेजर अभिनव भारद्वाज को अपहरण कर ले जाने वाले चारों लोगों के नाम उसने बातचीत में सुने थे। गोलू ठाकुर उर्फ यश, गौरव, गोलू उर्फ अंशुल और प्रशांत। यह लोग खुद को छतारी, बुलंदशहर का बता रहे थे। इसके अलावा विक्की, सूजल कुमार, करण बिष्ट, विशाल कुमार उर्फ लाटा और वीरेंद्र, जो अल्मोड़ा के निवासी थे, ने मैनेजर को बंधक बना रखा था। अपहरण के बाद मैनेजर को यह कहकर गाड़ी में बैठाया गया कि उसके परिवार वाले फिरौती की रकम देंगे। गाड़ी में गोलू ठाकुर, गौरव, विक्की और विशाल मौजूद थे, जबकि सूजल और करण स्कूटी से पीछा कर रहे थे। अन्य तीन अपहरणकर्ता गोलू अंशुल, प्रशांत और वीरेंद्र अलग वाहन से थे।

Also Read