पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी फंसे : रेलवे फाटक पर कैंटर की टक्कर, कई ट्रेनें स्टेशनों पर रोकी, पढ़िए पूरा मामला

UPT | रेलवे कर्मी लाइन को ठीक करते हुए।

Aug 30, 2024 15:19

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मथुरा-बरेली रेलवे मार्ग पर मेंडू रेलवे फाटक के बैरियर को एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के परिणामस्वरूप बैरियर टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर गिर गया...

Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मथुरा-बरेली रेलवे मार्ग पर मेंडू रेलवे फाटक के बैरियर को एक कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के परिणामस्वरूप बैरियर टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर गिर गया, जिससे ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों का परिचालन रुक गया और कई ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

मथुरा-बरेली राजमार्ग पर ट्रैफिक अवरुद्ध
इस हादसे के कारण मथुरा-बरेली राजमार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए, जिनमें कुछ वाहनों में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे कई अभ्यर्थी भी शामिल थे। अभ्यर्थियों ने चिंता जताई कि अगर जाम जल्दी नहीं खुला तो उनकी परीक्षा छूट सकती है। मौके पर पुलिस ने कुछ वाहनों को अन्य रास्तों से निकालने की कोशिश की, लेकिन जाम के कारण यात्रियों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और कर्मचारी
रेलवे फाटक और ओएचई लाइन की मरम्मत के लिए रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई लाइन की मरम्मत कर ट्रेनों का परिचालन फिर से सुचारू किया गया। इसके साथ ही, ट्रैफिक भी धीरे-धीरे सामान्य होने लगा।

Also Read