Kasganj News : पुलिस ने 25 हजार के इनामिया हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, हत्या के मामले में चल रहा था फरार

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Dec 26, 2024 21:29

जनपद कासगंज में नवागत पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया गया। जहां पुलिस...

Kasganj News : जनपद कासगंज में नवागत पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के नेतृत्व में फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया गया। जहां पुलिस द्वारा हत्या के मामले में फरार चल रहे मामले में 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को जेल भेज दिया है।



हम आपको बता दें कि जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम नगला भूड के पास देवेन्द्र सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी ग्राम छिछौरा थाना ढोलना जनपद कासगंज की कुछ व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डों से मारपीट एवं ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी प्रवीना की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना ढोलना पर घटना के सम्बन्ध में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
  ये भी पढ़ें : Mirzapur News : चुनार में पोस्टमार्टम हाउस बंद, सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, जोकि अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अभियुक्त संदीप उपरोक्त को दिनांक 25.12.2024 की देर रात्रि कासगंज-छर्रा रोड पर ग्राम वाहिदपुर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। 
 

Also Read