Aligarh News : बेर के बाग में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से मचा हड़कंप, गोली मारकर हत्या की आशंका

UPT | घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम तथ्यों का संग्रह करते हुए

Dec 27, 2024 12:21

अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिरौली डोर के पास बेर के बाग में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

Short Highlights
  • देर शाम घर से गायब था संतराम
  • हत्या के बाद मृतक की पहचान छुपाने की कोशिश
Aligarh news : अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जिरौली डोर के पास बेर के बाग में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दुनाई निवासी संतराम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरा ईंटों से कुचल दिया गया और जलाने का प्रयास किया गया। प्राथमिक जांच में ई-रिक्शा लूटकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

देर शाम घर से गायब था संतराम

मृतक संतराम के भाई दिनेश ने बताया कि संतराम कल ई-रिक्शा चलाने नहीं गया था और रात में भी घर वापस नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली कि बेर के बाग में एक शव पड़ा है। मौके पर जाकर देखने पर मृतक की पहचान संतराम के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक के सिर पर गोली मारे जाने और चेहरा ईंटों से कुचलने के निशान मिले हैं। हत्यारों ने शव का चेहरा जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की।

पुलिस की जांच और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही लोधा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसएफएल (फॉरेंसिक) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोधा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। मृतक के परिवार ने बताया कि संतराम का किसी से कोई विवाद नहीं था। परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि हत्या किसने और क्यों की।
 

Also Read