अलीगढ़ में चलती बस में महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया है । बस मैनपुरी से चल कर दिल्ली जा रही थी।
Short Highlights
महिला मैनपुरी से दिल्ली जा रही थी
डिलीवरी के बाद जच्चा- बच्चा को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Aligarh News : अलीगढ़ में चलती बस में महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया है । बस मैनपुरी से चल कर दिल्ली जा रही थी। बस को करीब एक घंटे तक रोका गया। अलीगढ़ में खेरेश्वर चौराहे पर बेवर डिपो की बस रुकते ही चालक सहित सभी पुरुष यात्री एक साथ बस से उतर गये। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं बस में ही महिला की डिलीवरी कराई गई।
महिला मैनपुरी से दिल्ली जा रही थी
फिर एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बेवर डिपो की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। वहीं, इस बस में किसनी निवासी प्रेमपाल शर्मा अपनी गर्भवती बेटी पिंकी और दामाद अमित के साथ रोडवेज बस में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। चलती बस में अचानक पिंकी को प्रसव पीड़ा होने लगी। बस चालक ने बस को खेरेश्वर चौराहे के किनारे खड़ा कर दिया। बस से सभी पुरुष यात्रियों बाहर आ गए तथा महिला यात्रियों ने प्रसूतिका का सहयोग किया और प्रसव करने में मदद की। इस दौरान पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। थाना लोधा और रोरावर पुलिस ने जच्चा - बच्चा को एंबुलेंस में बैठाकर महिला अस्पताल के लिए भर्ती कराया।
डिलीवरी के बाद जच्चा- बच्चा को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
पिता प्रेम कुमार शर्मा ने बताया खैरेश्वर चौराहे पर बस में डिलीवरी हुई। मैनपुरी से दिल्ली जा रहा था और अलीगढ़ पहुंचने पर प्रसव का दर्द पड़ गया। इस दौरान बस में यात्रियों ने सहायता की। पिता ने बताया कि दोनों जच्चा बच्चा की हालत सही है। मां संगीता ने बताया कि वह किसनी से बस पर चढ़े थे । बस में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिससे डिलीवरी बस में हुई। मां ने बताया कि डिलीवरी के समय में बस में सवार महिला यात्रियों ने पूरी मदद की।